आदित्यपुर : जिले के आदित्यपुर पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज के आधार पर हासिल सीम कार्ड, बैंक के पासबुक आदि भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. आम लोगों को फ्रॉड कॉल करके उनके पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करते थे.
गिरफ्तारी आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला के पास स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास से की गई है, इसमें हिमांशु शेखर, सागर सिंह, साकेत शर्मा शामिल है. पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका साइबर ठग का गिरोह है. वे फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में पहले खाता खुलवाते हैं. इसके बाद नया सीम कार्ड लेकर आम जनता को झांसा देकर ठगी कर रुपये अपने फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करते हैं.
आपस में बांट लेते है रुपये
पैसा को सभी साथी आपस में बांटते हैं. इस मामले में अन्य चार आरोपी जिनकी गिरफ्तारी बाकी है. धर्मेंद्र कुमार, शमशेर यादव, विकास कुमार और सूरज धराई शामिल है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरोह भोले-भाले लोगों को फर्जी कॉल कर उनके साथ साइबर ठगी कर खाते से पैसे चालाकी से निकलता था.