आदित्यपुर : अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि आदित्यपुर-2 अवस्थित एलआईजी पार्क में श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस मौके पर श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय अनंग प्रधान के द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों को याद कर समाज सेवा से जुड़ने के संकल्प को मजबूत किया. मौके पर उनके परिवार के सदस्य संजीव प्रधान एवं राजीव प्रधान उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं राजद की महासचिव श्रीमती शारदा देवी ने कहा कि स्वर्गीय प्रधान ने अपने कृत्यों से समाज के लिए कई यादगार हितों का कार्य किया. आज आवश्यकता है कि उनके एकजुट समाज के सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें. मौके पर उपस्थित बृंदावन से आए भागवत कथा बाचक महाराज पवन कृष्ण गौतम जी ने कहा सद्गुण और सदाचार कृत्य से ही पुण्यात्मा का निर्माण होता है. समाजिक हितों के बारे में सोचना और उसकी सेवा ही भगवत्व प्राप्ति का मार्ग है. (नीचे भी पढ़ें)
इस श्रद्धांजलि सभा को एनके तनेजा, सतीश शर्मा, दुर्गाराम बैठा, पूर्व पार्षद पांडी मुखी, खिरोद सरदार, फुलेश्वर साह इत्यादि ने संबोधित किया. साथ ही, ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण’ के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधे का रोपण भी स्वर्गीय अनंग प्रधान की स्मृति में महाराज पवन कृष्ण गौतम जी एवं स्थानीय लोगों द्वारा किया गया और पर्यावरण को बचाने के संकल्प को मजबूत किया गया.