आदित्यपुर : आदित्यपुर में एक बार फिर वाहनों से बैटरी खोलकर चुराने वाले गिरोह ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. ताजा घटना शुक्रवार शाम की है. आदित्यपुर आकाशवाणी चौक के पास पोस्ट ऑफिस सड़क किनारे खड़े एक पैसेंजर टेंपो के बैटरी को स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने चुरा लिया. मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए इन युवकों के चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज से जांच
टेंपो चालक ने पास लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल करवाई. इससे पता चला कि दोनों युवक बड़े ही आसानी से टेंपो में लगे बैटरी को खोलकर अपने साथ ले गए. दोनों की तस्वीर साफ दिख रही है. उसके माध्यम से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.