आदित्यपुर : जानी-मानी नेत्री शारदा देवी की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में घर वापसी हो रही है. राष्ट्रीय जनता दल झारखंड द्वारा रांची में आयोजित मिलन समारोह में शामिल होने राजद नेत्री शारदा देवी समर्थकों संग रांची रवाना हुई. इससे पूर्व आदित्यपुर से समर्थकों संग बड़ी संख्या में रैली निकाली गई. उखाड़ो सांप्रदायिक राजनीति के नारे के साथ कार्यकर्ता रांची रवाना हुए. इस मौके पर शारदा देवी ने कहा कि वरिष्ठ राजद नेता गौतम सागर राणा के आह्वान पर रांची में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें सभी राजद नेताओं की वापसी होगी. ( नीचे भी पढ़ें)
