आदित्यपुर : नगर निगम के महत्वाकांक्षी योजना अमृत जलापूर्ति योजना के 90 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डबल्यूटीपी) का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आगामी गर्मी में भी इस योजना से आदित्यपुर वासियों को जलापूर्ति नहीं होगी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य सितंबर 2025 तक पूरा होने का अनुमान है.
पिछले साल जलस्तर चला गया था नीचे
जबतक सापड़ा में निर्माणाधीन 60 एमएलडी डबल्यूटीपी और सीतारामपुर डैम में निर्माणाधीन 30 एमएलडी डबल्यूटीपी के निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा तबतक किसी भी हाल में जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकती है. इसलिए आगामी गर्मी में जलापूर्ति की समस्या को देखते हुए आदित्यपुरवासी अभी से सावधान हो जाएं और पानी की उपयोग जितना काम हो सके, उतना कम करें. पिछले साल गर्मी के मौसम में आदित्यपुर में जलस्तर बहुत नीचे चला गया था. हजारों बोरिंग से पानी निकलना बंद हो गया था और पानी का हाहाकार मच गया था.
क्यों हो रही है विलंब
आदित्यपुर नगर निगम के महत्वाकांक्षी योजना अमृत जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतरने में विलंब होने का मुख्य कारण है वन विभाग के द्वारा समय पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पाइप-लाइन बिछाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलना है. इस संबंध में आदित्यपुर नगर निगम और जिंदल के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा फरवरी 2024 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गयी है. सापड़ा में 11.50 एकड़ जमीन और सीतारामपुर डैम में 1.25 एकड़ जमीन मिली है. सापड़ा में निर्माणाधीन 60 एमएलडी डबल्यूटीपी और सीतारामपुर डैम में निर्माणाधीन 30 एमएलडी डबल्यूटीपी के निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा होने की संभावना है.