Saraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा की ओर से लगातार चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ युवा संगठन ने सोमवार को जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया, जिसका नतीजा यह रहा कि फिलहाल अतिक्रमण हटाओ अभियान तत्काल रोक दिया गया है.
इससे पहले सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जियाड़ा प्रबंधन ने टाटा-कांड्रा रोड स्थित सुधा डेयरी के पास जैसे ही बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की, तभी सैकड़ो की संख्या में युवा संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग अभियान के खिलाफ जुट गए. (नीचे भी पढ़ें)
सबों ने मिलकर देखते-देखते बुलडोजर रोक दिया और अतिक्रमण हटाओ अभियान का जमकर विरोध किया. इस जोरदार विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए अभियान रोक दिया गया. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवा संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय जियाडा कार्यालय पहुंचे. यहां क्षेत्रीय उपनिदेशक को अभियान रोके जाने संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. इस पर क्षेत्रीय उपनिदेशक ने आश्वासन दिया कि आज के बाद अभियान रोक दिया जाएगा. इसके बाद आक्रोशित युवा शांत हुए.