पूर्वी सिंहभूम :आदिवासी सेंगेल अभियान के पोटका प्रखंड सेंगेल परगना सनत बास्के के नेतृत्व में पोटका प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के मार्फत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा गया.
सेंगेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के आहवान पर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन पत्र के द्वारा मांग की गई. सभी आदिवासी गांव-समाज में संविधान और जनतंत्र जल्द लागू करने, आदिवासी स्वाशासन व्यवस्था के नाम पर चालू वंशानुगत नियुक्त माझी -परगना आदि इसको नहीं मानने, राजतांत्रिक तानाशाही बंद कराने, जबरन सामाजिक बहिष्कार बंद करने और जुर्माना जैसे असंवैधानिक कृत्यों को बढ़ावा देते हैं.
गुलामी का जीवन जीने को मजबूर
आदिवासी गांव-समाज गुलामी का जीवन जीने को मजबूर हैं. सेंगेल की यह भी मांग है की अभिलंब राज्य सरकार, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, सक्षम पदाधिकारी इसे लागू करने में सहयोग करें.
धरना में ये थे शामिल
धरना कार्यक्रम में भरत चंद्र बास्के, सनत बास्के, दुखीराम सोरेन, चैतन बास्के, सुकमान मुर्मु, बिमो मुर्मू, विमोचन मुर्मू आदि शामिल थे.