सरायकेला-खरसावां : कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को देखते हुए सूबे में लॉक डाउन में सख्ती बरतने को लेकर प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल में एसडीओ रंजीत लोहरा एवं एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने चांडिल मुख्य सड़क पर फ्लैग मार्च किया गया। राज्य सरकार के द्वारा जारी 29 अप्रैल से 6 मई तक घोषणा किये गए लॉक डाउन को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, बीडीओ नूतन कुमारी एवं सशत्र बल के जवान शामिल थे। सरकार के जारी आदेश के अनुसार दोपहर दो बजे तक ही आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खुली रहेंगी। जैसे- जैसे घड़ी की सुइयां दो बजने के करीब पहंचने लगी वैसे- वैसे दुकानों के शटर गिरने लगे। दोपहर दो बजे के बाद चांडिल मुख्य सड़क और डैम रोड में वीरानी छा गई। सड़क पर इक्का- दुक्का वाहन और पुलिस के जवान ही दिखाई दे रहे थे।