चाईबासा।
चक्रधरपुर गुदड़ी बाज़ार के अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद् के द्वारा दिया गया अल्टीमेटम बुधवार शाम को खत्म हो गया है। संभव् है की अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद् गुरूवार से कार्रवाई शुरू की करे। नगर परिषद् के इस कदम से गुदड़ी बाज़ार के दुकानदार खासे परेशान और प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं।
गुदड़ी बाज़ार के दुकानदारों का बताया है कि मकर संक्रांति क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व में से एक है। इस पर्व में उनकी आमदनी अच्छी खासी होती है। इस मकर संक्रांति में भी उन्हें अच्छी आमदनी की उम्मीद है। लेकिन उससे पहले गुदड़ी बाज़ार में अतिक्रमण की कार्रवाई से उनकी दुकानदारी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वही दुकानदारों ने प्रशासन से मकर संक्रांति के बाद अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
दुकानदारों का कहना है की कोरोना के कारण उनकी दुकानदारी पहले से ही डगमगाई हुई है। ऐसे में जब उबरने का मौका आ रहा है तो प्रशासन उन्हें उजाड़ने की योजना बना रही है। मालूम रहे की चक्रधरपुर नगर परिषद् ने गुदड़ी बाज़ार के अतिक्रमित भूमि को खाली करने का दो दिनों का अल्टीमेटम दिया था जो की बुधवार शाम को खत्म हो चूका है। जिसके कारण अब गुदड़ी बाज़ार के दुकानदार परेशान हैं।