Ranchi : लोकसभा चुनाव के मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर राजधानी में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. रांची के पंडरा स्थित कृषि बाजार मतगणना स्थल पर फोर लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. इस बीच जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार को मतगणना स्थल पर चुनावकर्मियों को ब्रीफ किया. उन्होंने कहा कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 4 जून की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
इसे लेकर पूरे पंडरा बाजार परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इस फोर लेयर की सुरक्षा घेरे में रांची जिला के अलावा सीआरपीएफ जवानों को भी लगाया गया है. मतगणना को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया है. इसके अनुसार शहर में सुबह छह बजे से रात 9 बजे तक पंडरा इलाके में भारी वाहनों की नो एंट्री होगी. एक ओर तिलता मोड़, दूसरी ओर पिस्का मोड़ पर भारी वाहनों (मालवाक ट्रक व अन्य) के रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं, काउंटिंग के लिए विधानसभावार कमरे बनाये गए हैं. जहां पर अलग-अलग टेबल और अलग-अलग राउंड में वोट की गिनती होगी. (नीचे भी पढ़ें)
काउंटिंग के लिए अलग अलग विधानसभा में 20 से 29 टेबल बनाया गया, जिसमे अधिकतम 20 राउंड में काउंटिंग होगी. कांके में 29 टेबल है, जहां 17 राउंड में काउंटिग होगी. इसी तरह रांची में 24 टेबल पर 18 राउंड काउंटिंग होगी. खिजरी में 24 टेबल पर 18 राउंड में काउंटिंग होगी. हटिया में 26 टेबल में 20 राउंड की काउंटिंग होगी, जबकि ईचागढ़ में 20 टेबल में 17 राउंड और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 16 टेबल में 18 राउंड में काउंटिंग होगी.