Adityapur : दुर्गापूजा को लेकर एक ओर जहां विभिन्न पूजा कमेटियां पूजा पंडाल के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में तेजी से जुट गई है. वहीं पूजा शांतिपूर्ण माहौल में व्यवस्थित ढंग से करने को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आदित्यपुर और गम्हरिया के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ पंडालों में थोड़ी-बहुत खामियां भी पाई गई, जिसे समय रहते दूर करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : ADITYAPUR DURGOTSAV : प्रवीण सेवा संस्थान के नाम से जाना जाएगा मलखान सिंह का दुर्गापूजा पंडाल
प्रवीण सिंह सेवा संस्थान पूजा पंडाल की भव्यता भायी
इस कड़ी में आदित्यपुर के प्रवीण सिंह सेवा संस्थान दुर्गापूजा पंडाल का भी प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया. मौके पर पूजा कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. इस पूजा पंडाल की भव्यता और व्यवस्था की सराहना की गई. यहां पंडाल के निर्माण कार्य को पूरा करने के साथ पूरी व्यवस्था को भी अगले कुछ दिनों में दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
टीम में ये थे शामिल
पूजा पंडालों का निरीक्षण करने वाली प्रशासनिक टीम में गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के अलावा गम्हरिया अंचल अधिकारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश सिंह सहित अन्य शामिल रहें.
इसे भी पढ़ें :
Saraikela : दुर्गापूजा पर पूजा पंडालों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा