BIHAR NEWS : बिहार के गोपालगंज में अधिवक्ता के असिस्टेंट सुजीत कुमार कुशवाहा की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद से ही पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरा खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है.
सुजीत कुशवाहा के बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें पहले ही जान से मार देने की धमकी मिली हुई थी. धमकी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है.
कोर्ट जाते समय रास्ते में घटी घटना
घटना के समय अधिवक्ता के असिस्टेंट सुजीत कुमार कुशवाहा अपने घर से कोर्ट की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बाइक पर सवार थे 3 बदमाश
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक पर 3 बदमाश सवार थे. बदमाशों ने बाइक को सटाया और सुजीत के कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी. घटना के बाद सुजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.