रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता और झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि झारखंड राज्यकृत एडवोकेट वेलफेयर फंड के सभी ट्रस्टी सदस्यों को राज्य सरकार एडवोकेट वेलफेयर फंड के माध्यम से 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा प्रदान करेगी. रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड राज्यकृत एडवोकेट वेलफेयर के फंड के माध्यम से सदस्यों को 7000 पेंशन दी जा रही थी.
14000 मिलेगी पेंशन
उसे अब बढ़ाकर 14000 कर दी गई है. उन्होंने बताया कि निबंधित अधिवक्ताओं के स्टाइपेंड राशि प्रतिवर्ष मिलने वाली 1000 से बढ़ाकर 5000 किया गया है. इसमें 50% राज्य सरकार वहन करेगी. ऐसी योजना देश के किसी भी राज्य में नहीं है. सिर्फ झारखंड में है. उन्होंने बताया कि आज झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यायाधीश समिति की बैठक हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि इसका लाभ अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को मिले.