सरायकेला-खरसावां : जिले के नीमडीह स्थित एनएच 32 एवं चौका स्थित एनएच 33 पर उड़ रहे धूल से निजात दिलाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी नेता खगेन महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। खगेन महतो ने कहा कि चौका मोड़ स्थित एनएच 33 पर फ्लाई ओवर के निर्माण होने के दौरान उड़ रहे धूल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है तथा गर्मी में इस धूल की वजह से बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। साथ ही लोगों में विभिन्न प्रकार के बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। संवेदकों के द्वारा दिन में कम से कम तीन बार पानी का छिड़काव कराया जाए। अन्यथा ग्रामीण इस परेशानी के खिलाफ आंदोलन करने की बाध्य होंगे। एसडीओ ने दूरभाष पर संवेदकों से बात कर सड़क पर पानी छिड़काव कराने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में मिंटू साव,गणेश कुमार, संजय मंडल, रवि महतो आदि शामिल थे।