जमशेदपुर : बाहरी लोगों को रोजगार नहीं देने की मांग को लेकर बागजाता माइंस विस्थापित कमेटी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांगपत्र सोंपा गया है। बागजाता यूरेनियम माइंस विस्थापित कमेटी के सलाहकार हरिपदो सोरेन के नेतृत्व में सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से चार मांगों पर प्रशासन और कम्पनी प्रबंधन का ध्यानाकृष्ट कराया गया। इसके तहत बागजाता माइंस में मृत ठेका मजदूर की जगह विस्थापित कमिटी के बेरोजगार युवकों को काम पर रखने, समिति का संचालन विस्थापित प्रभावित चार गांव के माध्यम से करने, ठेकेदार द्वारा काम पर रखने से पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामसभा करवाने और माइंस में काम करने नये ठेकेदार को काम पर रखने से पहले विस्थापित कमेटी को सूचित करने की मांग शामिल है।
ये थे शामिल
मांगपत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से मगंल हासंदा, दासो मार्डी, सागर सोरेन के अलावा बागजाता माइंस विस्थापित कमेटी के प्रतिनिधि शामिल थे।