चाईबासा : कोरोना पर आस्था भारी, केरा मंदिर में माँ केरा से भक्तों ने कर्मकांड कर कोरोना से मुक्ति का वर माँगा ।
पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में कोरोना के कहर पर आस्था भारी पड़ गया । यहाँ केरा गाँव के ऐतिहासिक केरा मंदिर में हर साल की तरह भक्तों का हुजूम उमड़ा और भक्तों ने कर्मकांड कर माँ केरा से कोरोना के प्रकोप से बचाने का वरदान माँगा । हर साल चैत्र नवरात्र के दौरान केरा मंदिर में माँ केरा की उपासना की जाती है । इस दौरान भक्त माँ केरा को प्रसन्न करने व अपना प्रेम व भक्ति माँ केरा के प्रति दर्शाने के लिए काँटों की बिछाई सेज पर लोटते हैं । वहीँ आग के अंगारों पर भी भक्त झूमते हुए नंगे पाँव चलते हैं । केरा में यही नजारा इस साल भी देखने को मिला । जहाँ झारखण्ड समेत पुरे देश में कोरोना को लेकर हाहाकार है दहशत है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों की जान एक के बाद एक तेजी से चली जा रही है । वहीँ चक्रधरपुर के केरा मंदिर में भक्तों के अन्दर अजब सी आस्था व भक्ति का जोश दिखा । भक्ति और आस्था ऐसी की कोरोना का खौफ तो दूर भक्त काँटों की सेज पर लेट रहे थे । अंगारों से बनी राह पर झूमते हुए नागे पाँव चल रहे थे । दौड़ रहे थे । सैकड़ों साल पुरानी केरा मंदिर में माँ भगवती माँ केरा को प्रसन्न करने के लिए भक्तों का यह कर्मकांड आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है ।
राजबाड़े के जमाने से चली आ रही है परंपरा
राजबाड़े के जमाने से चली आ रही परम्परा आज भी जीवित है । मान्यतानुसार ऐसा करने पर माता की कृपा दृष्टि भक्तों पर समग्र रूप से होती है । यही वजह है कि दोनों कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों को भी इसमें शामिल करते हैं । कोरोना के कारण बस इस मंदिर के आस-पास बड़ा मेला नहीं लग पाया । मेला का भी यहाँ भव्य दृश्य देखने को मिलता है । चक्रधरपुर ही नहीं बल्कि पश्चिम सिंहभूम जिले के आस-पास व पड़ोसी राज्य ओडिशा से लोगों की भारी भीड़ केरा में उमड़ती है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने मेला व दूकान लगाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी । हजारों की संख्या में लोग केरा मंदिर में इकठ्ठा हुए, माँ केरा की आराधना की और माँ केरा का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।
मौके पर ये थे मौजूद
इस दौरान एसडीपीओ राकेश रंजन, प्रभारी सीओ धनंजय कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो, आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुषमा कुमारी मौजूद थे।