जमशेदपुर : धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिला महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आमबगान मैदान में धरना-प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान लाठीचार्ज करवाने वाले अधिकारी पर करवाई जाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा।
खूब की नारेबाजी
इस दौरान भाजयुमो की ओर से हेमंत सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की गई। भाजयुमो का कहना था कि यह सरकार निकम्मी है और आंखों पर पट्टी बांधकर सरकार चला रही है।
स्वास्थ्यमंत्री से मिलने से रोका
मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल का कहना है कि धनबाद की छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात करना चाह रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस- प्रशासन की ओर से उन्हें रोक दिया गया था। इतना ही नहीं खुद एसडीएम ने बर्बरता पूर्ण तरीके से छात्राओं पर लाठीचार्ज कर सरकार की मंशा जाहिर कर दी है।