जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड चैप्टर के ट्राईबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से सोनारी ट्राईबल कल्चर सेंटर में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ग्रीनेज इंडिया और तोड़ंग ट्रस्ट को 10 – 10 ऑक्सी कंसंट्रेटर, 200 ऑक्सीमीटर, 1000 मास्क, 200 थर्मामीटर प्रदान किया गया । कार्यक्रम में टिक्की- झारखंड चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष वैद्यनाथ मांडी की ओर से वितरण किया गया। श्री मांडी ने कहा कि दोनों संस्थाओं ने कोरोनाकाल में अच्छा काम किया है। किस तरह ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हुई है। दूसरी लहर में हमारे कई अपने आज इस दुनिया में नहीं है । उन्हीं की याद में ट्राइबल चेंबर ने एक पहल की है । कई छोटे-मोटे बीमारियों से आदिवासियों की लाखों की संख्या में मौतें होती है परंतु इसे रोकने में सरकार भी सफल नहीं रही है । आने वाले दिनों में ट्राईबल चेंबर, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपनी दायित्व निभाएगी । मौके पर आदिवासी समुदाय की दशा और दिशा सुधारने का संकल्प लिया ।
मौके पर ये थे मौजूद
भगतोष महतो, अभय कुमार, विवेक ् मिज, सुरेश मेलगंडी, राजू प्रसाद, एवं टिक्की से जोसेफ कांडिर, शेखर करवा, एड्रेसन दास, प्रशांत कुमार, शुरू बेहरा आदि मौजूद थे।