सरायकेला-खरसावां : राजनगर थाना अन्तर्गत महतो टोला में विभीषण महतो के खलियान में रखे पुआल में शुक्रवार की शाम को अचानक आग लग गई। इस आग में लगभग 30 हजार रुपए का पुआल जलकर राख हो गया। आग जब लगी तब विभीषण महतो के घर पर कोई नहीं था। वहीं आस पास के लोगों ने खलियान में उठते धुएं को देख सभी ने मिलकर नजदीकी गड्ढ़े के पानी से आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करने लगे, परन्तु आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं अग्निशमन दमकल को सूचना के बाद भी डेढ़ घंटे बाद दमकल पहुंची और आग को काबू में करने में जुटी है।