जमशेदपुर : गोविंदपुर के तीन तल्ला चौक पर स्थित शिव मंदिर की जमीन पर गलत तरीके से भवन बनाकर अब मंदिर की गेट को ही जाम कर दिए जाने के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोग अपने घरों से निकलकर इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों ने पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सरकारी संस्था के नाम पर बनाया भवन
मंदिर के बगल में जो भवन बनाया गया है उसे सरकारी संस्था के नाम पर बनाया गया है। कुछ लोग शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष निखिल सिन्हा से मिले थे और कहा था कि वे भवन बनाएंगे और मंदिर की देख-रेख का भी काम किया जाएगा, लेकिन अब तो सबकुछ उलट लग रहा है। मंदिर की गेट को ही सरकारी संस्था के नाम पर जाम कर दिया गया है।
पुस्तकालय तो कभी भाजपा कार्यालय ने नाम पर दबंगई
गोविंदपुर में जहां पर अवैध रूप से भवन बनाने का काम किया गया है वहां के लोगों का कहना है कि आरोपी पक्ष के लोग कभी भवन को भाजपा का बता रहे हैं तो कभी उसे पुस्तकालय का नाम दे रहे हैं। यह भी चर्चा है कि इसमें सांसद निधि से 2 लाख रुपये दिए गए हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि भवन तो 12 लाख रुपये की लागत से खड़ा हुआ है।
शिव मंदिर कमेटी भंग करने की तैयारी
अब स्थानीय लोग शिव मंदिर कमेटी को ही भंग करने की योजना बना रहे हैं। कमेटी के अन्य लोेगों का आरोप है कि इसमें अध्यक्ष का भी हाथ है। अध्यक्ष को छोड़कर बाकी के सभी लोग निर्माण कार्य और कब्जे का विरोध कर रहे हैं और सड़क प उतरे हुए हैं।