जमशेदपुर : सुंदरनगर के लोगों ने आदिम जन जाति स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन को कब्जाने की शिकायत गुरुवार को प्रखंड के सीओ से की है। शिकायत में कहा गया है कि 23 मार्च से ही जमीन कब्जाने का काम चल रहा है। इसकी जानकारी जब सुंदरनगर पुलिस को दी गई थी, तब पुलिस मौके पर पहुंची और काम को रोकवा दिया।
गुरुवार को फिर से शुरू हुआ काम
लोगों ने बताया कि यहां पर फिस से गुरुवार को काम शुरू कराया गया है। जब बस्ती के लोगों ने काम करने से मना किया तब उन्हें जान से मार देने की धमकी गई। इसके बाद लोग वापस चले आए।
खेल मैदान को कब्जाने की शिकायत
लोगों ने सीओ कोे बताया है कि सुंदरनगर में खेल मैदान को ही अतिक्रमणकारी कब्जा करके चहारदीवारी निर्माण करानेका काम कर रहे हैं। काम अब पूरा होने ही वाला है। सीओ को ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे चलकर डीसी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा , वार्ड सदस्य सीमा मुखर्जी, भारती देवी, सुरेन्द्र प्रसाद, अमरजीत प्रसाद, लक्ष्मण मलहा, प्रवीण डे ढाली, सागर रॉकी आदि ग्रामीण शामिल थे ।