जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित मुसाबनी में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के दबाव पर यूसील प्रबंधन ने बादिया से बागजाता माइंस तक सड़क बनवाएगा। यह सड़क बादिया स्थित विवेकानंद चौक से बागजाता माईंस तक कुल 4.6 किलोमीटर तक बनेगी। इसका डीपीआर भी बनकर तैयार है। 3.74 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण होना है । निर्माण हेतू टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के लिए यूसील ने कंसल्टेंसी कंपनी मेकान इंडिया
को जिम्मेदारी सौंपी है। सड़क की चौड़ाई 6 मीटर और थिकनेस 75 मिलीमीटर होगी। यूसील की बागजाता माइंस जाने वाली सड़क की हालत बादिया से लेकर बागजाता तक जर्जर हो गई है। मैनेजमेंट सड़क का पुनर्निर्माण कराने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा था, जबकि इस सड़क से दो से ढाई दर्जन गांव/टोला की हजारों की आबादी आवागमन करती है। हर दिन सैकड़ों टन यूरेनियम अयस्क एंव टेलिंग की ढुलाई भी होती है। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद विद्युत वरण महतो एवं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने यूसील के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीके असनानी से मिलकर ग्रामीण इलाके के इस महत्वपूर्ण सड़क को नये सिरे से बनाने का दबाव बनाया।