जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने जोन नंबर तीन डी ब्लॉक डुंगरी में छापमारी करके विकास गोप को अवैध देशी किट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। विकास की निशानदेगी पर ही सिदगोड़ा विद्यापतिनगर में सुमित मिश्रा और बिरसानगर विजया गर्डेन में अनिल मुखी के घर पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आए। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम 7.15 बजे छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी के समय विकास अपनी पहचान छिपा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और थाने पर लेकर गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
बिरसानगर थाने के एएसआई के बयान पर मामला दर्ज
बिरसानगर पुलिस ने थाना के एएसआई अभय शर्मा के बयान पर विकास गोप, अनिल मुखी उर्फ हैप्पी और सुमित मिश्रा के खिलाफ आम्र्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया है।
किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में था विकास
पुलिस का कहना है कि विकास किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की नियत से कट्टा अपने घर में रखे हुए थे। पुलिस को गुप्त रूप से पहले ही इसकी जानकारी मिल गई थी। अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी।
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से बिरसानगर थानेदार राजेश कुमार झा, एसआई पंकज कुमार सिंह, रविरंजन कुमार, एएसआई अभय शर्मा, अरूण कुमार सिंह, बिरबल उरांव, हवलदार दीनानाथ राम, अलबर्ट डाहंगा, आरक्षी मनीष कुमार, धनंजय कुमार राम, गृह चालक विकास झा आदि शामिल थे।