जमशेदपुर : टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर गुरुवार को 110 सालों के बाद इलेक्ट्रिफिकेशन का काम गोरूमहिसानी तक पूरा होने पर एक इलेक्ट्रिक इंजन को रवाना किया गया। अभी इस रेल खंड पर गोरूमहिसानी से बादामपहाड़ स्टेशन तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अभी बाकी है। उसके बाद टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन को भी इलेक्ट्रिक से ही चलाया जाएगा।
हर्षित थे लोको पायलट
जब मालगाड़ी को लेकर जाने के लिए ट्रेन पर लोको पायलट संजय कुमार और सहायक पायलट मनोज कुमार सवार हुए तब उनके चेहरे खिले हुए थे। दोनों ने कहा कि यह रेल मंडल के लिए गर्व की बात है।
दो माह में टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर भी चलेगी इलेक्ट्रिक से
इस रेलखंड का विस्तार रेलवे की ओर से करने की योजना है। इसी को लेकर इस रेलखंड को आधुनिक स्तर का बनाने का काम किया जा रहा है। इस रेलखंड को दोहरीकरण करने की भी योजना रेलवे की ओर से बनाई है। विभागीय स्तर पर सभी कार्यों को पूरा करने का काम किया जा रहा है।