चक्रधरपुर : असलम चौक के पास शनिवार शाम दो अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में दुकान में बैठे एक रेलकर्मी को गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद गोली चलाने वाले बदमाश भाग खड़े हुए। वहीं घायल रेलकर्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार शाम 7 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक असलम चौक के पास स्थित डेनिम पॉइंट नामक कपड़े की दुकान के पास लाल स्कूटी में सवार होकर दो युवक आये। अचानक स्कूटी सवार दोनों युवक डेनिम दुकान के आगे खड़े लड़कों से भीड़ गए और बकझक करने लगे। इसी बीच स्कूटी सवार एक युवक ने अपने पास छिपाकर रखा पिस्तौल निकाला और अंधाधुंध बकझक करने वाले लड़कों पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में युवक बचकर भाग निकला लेकिन हमलावर के द्वारा किये गए फायरिंग में से एक गोली डेनिम पॉइंट दुकान में बैठे रेलकर्मी निसार अहमद को लग गयी। गोली निसार अहमद के कमर में लगी। गोली चलाने के बाद दोनों युवक वहां खड़े लोगों पर पिस्तौल साधते हुए अपनी स्कूटी छोड़ वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल निसार अहमद को अनुमंडल अस्पताल ले गयी। अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद उसे टाटा टीएमएच रेफर कर दिया गया। निसार अहमद रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत हैं। घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की जानकारी ली। गोली चलने की खबर के बाद अनुमंडल अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गयी। इधर पुलिस फायरिंग करने वालों के द्वारा छोड़ी गयी लाल रंग की स्कूटी को कब्जे में लेकर गोली चलाने वाले बदमाश का पता लगाने में जुटी हुई है और छापामारी जारी है।