जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी यार्ड से आखिर कौन पेट्रोल और डीजल की कटिंग कर रहा है. यह धंधा आज से नहीं बल्कि कई दशकों से चल रहा है. बावजूद इस दिशा में प्रशासन क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर भाजमो की ओर से गुरुवार को एसएसपी ऑफिस के सामने धरना दिया गया.
धरना में सिर्फ मालगाड़ी से पेट्रोल और डीजल निकालने के मामले को लेकर ही एसएसपी किशोर कौशल को ज्ञापन नहीं सौंपा गया बल्कि बर्मामाइंस में चलने वाले अवैध टाल का भी मुद्दा उठा. कहा गया कि थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही अवैध रूप से स्क्रैप टाल चलाया जा रहा है. इस ओर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.
धरना में खुद बैठे थे विधायक सरयू राय
धरना में खुद निर्दलीय विधायक सरयू राय बैठे हुए थे. इसके अलावा भाजमो के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी भागीदारी दी. एसएसपी से कहा गया कि अगर अवैध धंधों पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो मामले को लेकर आगे चलकर और जोरदार आंदोलन किया जाएगा.
क्या कर रही है आरपीएफ
आखिर इस मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी क्या कर रही है. रेल सपंत्ति की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ को दिया गया है. ऐसे में भाजमो अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा है कि आखिर आरपीएफ क्या करती है. आरपीएफ का पूरा शह तो इसमें प्राप्त नहीं है.
तेल कटिंग को कमांडेंट वे स्वीकारा
आरपीएफ कमांडेंट शंकर कुट्टी ने भी तेल कटिंग की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्लान बनाकर आगे चलकर कुछ किया जाएगा. धरना के बारे में भी उन्हें जानकारी है.