ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के बहलोलपुर गांव का रहने वाला अनुज कन्नौजिया शनिवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया, लेकिन पुलिस ने उसके कमरे से जमीन के दस्तावेज और कई रजिस्टरों को भी बरामद किया है. पुलिस को शक है कि उसे पनाह देने वालों में कई सफेदपोश का भी हाथ हो सकता है. पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच कर रही है और उनकी सूची भी तैयार कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है. शव लेने के लिए अनुज का बहनोई व परिवार के कुछ सदस्य पहुंचे हुए थे.
भूमिहार मेंशन की हो रही है जांच
भूमिहार मेंशन में पुलिस और शॉर्प शूटर अनुज कन्नौजिया के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद से पुलिस की नजर भूमिहार मेंशन पर ही है. आखिर जब वह यहां रह रहा था तब उसे किसने कमरा दिया था. हालाकि भूमिहार मेंशन का सर्वेसर्वा चिंटू अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पता चला है कि भूमिहार मेंशन अय्याशी, अड्डेबाजी और नशेबाजी का गढ़ बना हुआ था.इसकी शिकायत भी लोग पुलिस से कर चुके थे.
परसुडीह में रहता है अनुज का बहनोई
पुलिस को जांच में पता चला है कि परसुडीह के बारीगोड़ा ईलाके में अनुज कन्नौजिया का बहनोई रहता है. 2023 में अनुज की पत्नी रीना राय को भी यूपी पुलिस ने बारीगोड़ा से ही गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व अनुज अपनी बहनोई के यहां बारीगोड़ा में भी रहा था. इसके बाद भूमिहार मेंशन में शरण ले लिया था.
यूपी के कुछ ईलाके में बांटी गई मिठाइयां
अनुज कन्नौजिया की एनकाउंटर में मौत की खबर यूपी तक पहुंचते ही वहां के बड़े व्यापारियों ने आज कई ईलाके में मिठाइयों का भी वितरण किया. अनुज व्यापारियों से ही रंगदारी मांगता था.

रंगदारी की शिकायत करने वाले और गवाहों को भी हटा देता था रास्ते से
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि पांच दिनों पूर्व ही उसने एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी. इसके बाद उस व्यापारी ने थाने पर जाकर शिकायत की थी. थाने पर शिकायत करने पर वह व्यापारी के साथ-साथ केस के गवाहों को भी रास्ते से हटवा देता था. पुलिस को जब एक गवाह ने शिकायत की कि उसे अनुज की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है तब पुलिस ने सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाया था. बाद में सुरक्षा गार्ड को भी उसने रास्ते से हटवा दिया था. अनुज की गतिविधियों से उत्तर प्रदेश के व्यापारी कांपते थे. इसी खुशी में व्यापारियों ने आज कई ईलाकों में लड्डू बांटे.
पत्नी रीना राय की 2023 में रंगदारी मामले में परसुडीह से हुई थी गिरफ्तार
अनुज की पत्नी रीना राय की बात करें तो उसकी गिरफ्तारी परसुडीह के बारीगोड़ा ईलाके से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मार्च 2023 में की थी. तब वह अनुज के बहनोई के घर में रह रही थी. रीना और अनुज का भी अलग किस्सा है. रीना को एक पड़ोसी छेड़ता था. तब उसने एक दिन अनुज से इसकी शिकायत लेकर जेल में गई थी. इसके बाद जेल से बाहर आते ही अनुज ने उस लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जमानत पर छूटकर जब अनुज बाहर आया था तब दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद उसके आपराधिक गैंग में रीना भी शामिल हो गई थी.
2023 में यूपी पुलिस ने मकान किया था जमींदोज
हत्या और रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे अनुज की गिरफ्तारी नहीं होने पर यूपी पुलिस की ओर से 2023 में अनुज के मकान को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया था. इसके पहले घर की कुर्की भी की गई थी.
Video Player
00:00
00:00