जमशेदपुर : लुआबासा गांव के जाहेरथान में आषाढी पूजा पासा कर अच्छी फसल होने के साथ समस्त गांव के वाशिंदे के सुख-शांति की कामना की। इसके बाद आदिवासी कुड़मी समाज लुआबासा के ग्रामीण संयोजक नेपाल महतो सह संयोजक रंजित महतो की अगवाई में लाइआ संजय सिंह के सहयोग से 15 साल का पौधा लगाया गया। समाज के बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्रनाथ महतो ने सभी ग्रामवासी को आषाढी पूजा की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मां मुख्य अतिथि आ.कु.स जिला सरायकेला खरसावां सह पूर्वी सिंहभूम संयोजक मंडली सदस्य प्रकाश महतो ने कहा कि आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हम सभी पूरे क्षेत्र में गड़ाम, बड़ाम, जाहिरा थान में साल “गाछ रोपा हमदुमि” चलाते हुए हमारे कुड़मी समुदाय को प्रकृति संरक्षण के लिए सभी समुदाय को जागरूक करने का अनुरोध किया जा रहा है।
ये थे मौजूद
मौके पर जोगेन्दर नाथ महतो, रंगलाल महतो, डॉ. महतो बंसरिआर, फनिभुषन महतो, कमल महतो,अनिल महतो, कांग्रेश महतो, राजेश महतो, लालटू सिंह, ग्रुरुपदो गोप, मनसा धीवर , शरद गोप आदि उपस्थित थे।
बालीबांध में लगाए गए साल के 25 पौधे
जय करम फार्म हाउस बालीबांध आखड़ा कमेटी के असित वरण महतो और बासुदेव महतो की अगुवाई में आदिवासी कुड़मी समाज जिला पूर्वी सिंहभूम संयोजक सुधांशु महतो के सहयोग से आखड़ा परिसर में 25 साल पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय कमेटी के सह सचिव जयराम महतो ने राज्य कमेटी के “गाछ रोपा हमदुमि”कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य भर में गड़ाम, बड़ाम, जाहिरा थान के साथ करम आखड़ा परिसरम् में साल, महुआ, कुसुम, केंद, पिआल और करम पौधा लगाया जा रहा है।