JHARKHAND NEWS : बिहार के बाद अब झारखंड में भी जातीय जनगणना के आसार नजर आने लगा हैं. झारखंड की कमान अपने हाथों में लेने के साथ ही सीएम चंपाई सोरेन ने जातीय जनगणना का कार्ड खेल दिया है. उन्होंने इसको लेकर झारखंड कार्मिक विभाग को जल्द-से-जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने के लिए कहा है. इसके बाद इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. हो सकता है जातीय जनगणना का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाए.
गठबंधन सरकार का मानना है जातीय जनगणना के बाद पिछड़ी जाति को 27 फीसदी आरक्षण के लिए रास्ता साफ हो सकेगा. विधानसभा में यह पहले ही पारित कराया गया था. अब इसको लागू कराने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं.