चाईबासा : चक्रधरपुर में प्यार में पागलपन एक सिरफिरे आशिक का एक मामला सामने आया है। एक युवक प्रेमिका के नहीं मिलने से इतना परेशान हुआ की उसने अपने हाथ की नस काट ली। इससे पहले यह युवक शादी करने के लिए कथित प्रेमिका को अपने साथ जबरन भगा के ले जा रहा था लेकिन ऐन मौके पर लड़की के घरवाले मौके पर पहुंच गए और लड़की को लड़के से अलग कर प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी।
बंगलाटांड़ का रहने वाला है प्रेमी सोहैल
प्यार में पागल इस प्रेमी का नाम सोहैल अख्तर है जो कि चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ का रहने वाला है। युवक इस कदर लड़की के प्रेम में पागल है कि उसने पिटाई के बाद हाथ की नस काट ली। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रेमी को लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची जहां उसे मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया। प्रेमी ने बताया कि वह लड़की से बहुत प्यार करता है वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की के घरवाले ऐसा होने नहीं दे रहे हैं, इसलिए उसने आत्महत्या करने के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली। बहरहाल युवक के हाथ में कटे के कई निशान पाए गए हैं । इससे यह पता चल रहा है कि युवक प्रेम प्रसंग में हाथ के नस को काटने की घटना पहले से भी करता आ रहा है। फिलहाल पुलिस युवक को लेकर थाना गयी है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सोहेल अख्तर चक्रधरपुर में एक वेल्डिंग की दुकान पर वेल्डिंग का काम करता है।