Ashok Kumar
जमशेदपुर : लूटेरा गिरोह की महिलायें किसी तरह की भी घटना को अंजाम देने के पहले वह प्लान बनाती है और फिर घटना को अंजाम देती है. कुछ इसी तरह का एक मामला शनिवार की सुबह 4 बजे साकची थाना क्षेत्र के गंधक रोड से सामने आया है. एक लूटेरा गिरोह की महिला ने महिला पुलिस अधिकारी (बॉक्सर अरूणा मिश्रा-वर्तमान में सीतारामडेरा थाने में डीएसपी) घर में घुसकर उसके गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. इसके बाद वह भागने लगी. हालाकि बाद में वह पकड़ी गयी और उसे साकची पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : टीएमएच के डॉक्टर से ठगी में विशाल को यूपी से जमशेदपुर लेकर पहुंची पुलिस
दो बच्चों को भेजा आम चुनने और खुद घुस गयी घर में
चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुये महिला ने पहले तो दो बच्चों को महिला पुलिस अधिकारी के घर के ठीक सामने आम चुनने के लिये भेज दिया. पुलिस अधिकारी बच्चों को देख उसे वहां से भगाने की कोशिश करती हैं तबतक महिला चोर घर के भीतर घुस जाती है. इस बीच दोनों के बीच नोंक-झोंक होती है और महिला चोर गले से चेन छिनतई कर भागने लगती है.
सीतारामडेरा थाने में पोस्टेड है महिला पुलिस अधिकारी
महिला पुलिस अधिकारी के बारे में बताया गया कि वह सीतारामडेरा थाने में पोस्टेड है. उसका नाम अरूण मिश्रा है. स्पोट्स कोटा से उसे डीएसपी की नौकरी मिली है. फिलहाल सीतारामडेरा थाने में पदस्थापित है. साकची के गंधक रोड में वह किराये का मकान में रहती है. घटना के बाद से ही पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कह रहे हैं कि महिला गैंग की सुमित्रा दास को क्या और कोई घर नहीं मिला था.