जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंंडल के लोटापहाड़ रेववे स्टेशन के पास नक्सलियों की ओर से उड़ाए गए रेलवे ट्रैक की घटना के बाद रेल अधिकारियों में टीम भावना देखने को मिली। सभी विभाग के अधिकारी एकजूट हो गये थे और घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे। तत्काल युद्ध स्तर पर रेल कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों को काम पर लगवा दिया। नतिजा यह हुआ कि समय से पहले से ट्रेनों का परिचालन सामान्य करवाने में सफलता मिल गई।
दिल्ली मुख्यालय तक पहुंचा मामला
नक्सली वारदात की खबर दिल्ली मुख्यालय तक पहुंच गई है। रेल मंडल के अधिकारियों के पास जवाब देते नहीं बन रही थी। हालांकि जिस तरह से रेल अधिकारियों ने काम किया है उससे हर कोई रेल मंडल के अधिकारियों की सराहना ही कर रही है।
बैनर छोड़ गए थे नक्सली
नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ाने की घटना को अंजाम देने के बाद अपनी पहचान बताने के लिए बैनर तक को छोड़ दिया था। लाल बैनर ही सबकुछ बोल रहा था। बाद में बैनर को पुलिस ने जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए पहल कर रही है।