रांची : झारखंड में जरूरत के हिसाब से अबतक बारिश नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. किसानों की परेशानी के साथ-साथ तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में गोड्डा जिले के बाद जमशेदपुर का तापमान सबसे ज्यादा है. जमशेदपुर का तापमान रविवार की अपेक्षा बढ़ गयी है. सोमवार को यहां का तापमान 35 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से राजधानी रांची का तापमान 31 डिग्री रिकार्ड किया गया है. देवधर और बोकारो की बात करें तो वहां का तापमान भी 35 डिग्री को पार कर गया है.
इसे भी पढ़ें : अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भाजपा में शामिल होने के कयास से समर्थक हैं उत्साहित
बारिश की बजाय तापमान में हो रही बढ़ोतरी
आज किसानों को बारिश की जरूरत है, लेकिन बारिश की बजाय तापमान में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है. मॉनसून के बाद से ही लोग बारिश होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अबतक जरूरत कि हिसाब से बारिश ही नहीं हुई है. किसान अपने खेतों को तैयार कर बैठे हुये हैं. बिचड़ा भी लगाये हुये हैं, लेकिन बारिश के अभाव में वे धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं.
राज्य के जिले का तापमान एक नजर में
झारखंड के अलग-अलग जिले की तापमान में उतार-चढ़ाव आया है. इसमें चाईबासा का 34 डिग्री, बोकारो 35.1 डिग्री, डाल्टेनगंज का 34.2 डिग्री है. इसी तरह से चतरा का 34.1 डिग्री, देवघर का 35.7 डिग्री, गढ़वा का 34.5 डिग्री है. हजारीबाग का 31.8 डिग्री, खूंटी का 31.7 डिग्री, गुमला का 33.3 डिग्री है.
