Home » DELHI : पीएम मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
DELHI : पीएम मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे की सलामी ली. इस बीच उन्होंने समारोह को भी संबोधित किया और लोगों को परिवारजन कहकर संबोधित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
दिल्ली : पीएम मोदी ने मंगलवार की सुबह लाल किले पर 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कहा कि भारत की भूमिका निर्णायक होगी. इसके लिए भारत तैयार है. मणिपुर पर कहा कि वहां पर महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है.
शांति से निकल सकता है समाधान
इसका समाधान शांति से ही निकल सकता है. केंद्र और राज्य सरकार सके लिए भरपूर प्रयास कर रही है.
देश को आजाद हुए 76 साल बीत गए हैं. इस बीच काफी बदलाव आया है. पेट्रोल के दामों भी भारी इजाफा हुआ है. कभी भारत की आबादी 34 करोड़ थी, लेकिन आज 140 करोड़ है.
कैसे बढ़ी कमाई
पीएम मोदी ने कहा कि 76 सालों में आम आदमी की कमाई भी बढ़ी है. 1950 के दशक में सालाना कमाई 265 रुपये थी, लेकिन आज इतने रुपये में मोबाइल का डाटा तक नहीं आता है.