जमशेदपुर : अमन साहू की एनकाउंटर में हुई मौत के बाद अब उसका सारा कोराबार अजरबैजान जेल में बंद झारखंड का मोस्ट वांटेड मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा ही चला रहा है. वह मूलरूप से राजस्थान का रहे वाला है. अब झारखंड पुलिस मयंक को अजरबैजान से लेकर झारखंड लाने की तैयारी कर रही है. वह एक साल से अजरबैजान की जेल में बंद है. इसके लिए सभी तरह की विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करने का काम चल रहा है. अजरबैजान प्रशासन की ओर से भी इसके लिए अनुमति मिल चुकी है. इसके लिए जल्द ही झारखंड पुलिस की एक टीम अजरबैजान के लिए रवाना हो सकती है.
एटीएस की टीम कर रही है पहल
मयंक सिंह को अजरबैजान से लाने की पहल झारखंड एटीएस की टीम कर रही है. एटीएस को पता है कि अमन की मौत के बाद अब मयंक ही अमन साहू की कमान संभाले हुए है.
बरतनी होगी सावधानी
अमन साहू को छत्तीसगढ़ से पुलिस टीम झारखंड लेकर आ रही थी. इस बीच ही पलामू में उसने भागने की कोशिश की थी. पुलिस पर हमला भी किया था. इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी और अमन साहू मारा गया था. अब मयंक को झारखंड लाते समय भी पुलिस को सावधानी बरतनी होगी.