जमशेदपुर : बंद पड़े बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य को जल्द शुरू किए जाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जनप्रतिनिधियों का अनशन 32 घंटे बाद रविवार को समाप्त हो गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर अनशन को तुुुड़वाया। मौके पर मौजूद पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने एक महीना के अंदर काम शुरू करवाने का जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया हैं। हालांकि जन प्रतिनिधियों ने उक्त पदाधिकारियों को कहा कि एक महीना के अंदर अगर काम शुरू नहीं हुआ तो जिला उपायुक्त के समक्ष पुनः आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएंगे ।
मालूम हो कि बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य को पुनः शुरू कराने को लेकर बागबेड़ा सिद्धू कान्हू मैदान में सिद्धू कान्हू प्रतिमा के समक्ष बागबेड़ा,कीताडीह, घाघीडीह के जनप्रतिनिधि ने जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व मे 51 घंटे के अनशन पर बैैैैठ गए थे। इस दौरान बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे दर्जनों सामाजिक संस्था एवं गैर राजनीतिक संस्थाओं के द्वारा इस जनहित से संबंधित मुद्दे को मंच पर आकर अपना नैतिक समर्थन दियाथा।