जमशेदपुर।
लौहनागरी के कलाकार धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर के कलाकार डीकिंग और शुभदीप ने फिर जमशेदपुरवासियों को गाना बनाकर झूमाने का बीड़ा उठाया है. इनका पिछला गाना मुंबई में बना था. गाना में मुख्य किरदार. डकिंग (डीकिंग ), शुभदीप व तरणदीप कौर है. गाने का संगीत आकाश देव ने बनाया है. वीडियो निर्देशक अनऑफिशियल फिल्मकार (यश सिंह) है. वीडियो निर्माता शीतल शिखा, प्रकाश कुमार और डीकिंग है. यह गाना सिख म्यूज़िक के यूट्यूब पर आयेगा. इस गाने में दिखाया गया है कि न्यू जनरेशन पार्टी करने के तरीके को इस गाने को सुन कर मजा आने वाला है. इनका पिछ्ले गाना जमशेदपुरवाली ने भी काफी धूम मचाया था. जिसे दो लाख से ज्यादा व्यू आ चुका है. अब तक उस गाने में प्रकाश कुमार ने भी नई गाने के लाइन में
शुरुआत किया है. इनका मुख्य उदेश्य है नया नया कलाकारों को मौका देना और उसे आगे लेकर जाना. प्रकाश कुमार पटना के रहने वाले हैं. ये बिजनेस के साथ साथ बढ़ाई भी करते हैं. इंटरव्यू में इन्होंने कहा यह कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे झारखंड और बिहार का नाम संगीत के दुनिया में ऊपर हो. इनका कहना है संगीत तो बिहार और झारखंड मे हो रहा है लेकिन आज के समय में काफी खराब हो गया है. जैसा कि आप तो डीकिंग, शुभदीप को पहले भी जानते हैं, लेकिन इस बार मिस झारखंड बनी तरणदीप कौर भी आपको वीडियो में देखने को मिलने वाली है. आपने अंदाज में एक और नया नाम सामने आया है. इनका जैसा नाम है वैसा बिल्कुल काम नहीं है. अंऑफिसयल फिल्मकार इनका काम का अंदाज चौका देने वाला है देख कर बहुत मजा आने वाला है.