Home » सास व साले की हत्या कर जलाया, खुद कर लिया आत्मदाह
सास व साले की हत्या कर जलाया, खुद कर लिया आत्मदाह
घटना के समय आशीष की पत्नी अपनी मौसी के घर पर गई हुई थी. जब आशीष ससुराल पहुंचा था, तब शराब के नशे में धुत्ता था. वह घर में घुसा और साला के बाद सास की हत्या कर दी. इसके बाद बाइक से पेट्रोल निकाला और दोनों को जला दिया. इस बीच वह खुद भी उसी आग में कूद गया. आशंका व्यक्त की जा रही है अगर घटना के समय पत्नी घर पर होती तब वह उसकी भी हत्या जला देता. घटना के बाद पुलिस पहुंची और तीनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद अमरावती इलाके के लोग ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के इलाके के लोग भी स्तब्ध हो गए हैं.
MAHARASHTRA NEWS : महाराष्ट्र से दिलो-दिमाग को झकझोर देनेवाली एक खबर सामने आई है. यहां पर पारिवारिक विवाद में दामाद ने अपनी सास और साले की हत्या कर उसे जला दिया और फिर खुद उसने आग में कूदकर आत्मदाह कर लिया. विवाद पत्नी को लेकर था, लेकिन ससुरालवाले आड़े आ रहे थे.
बताया जा रहा है कि आशीष ने इसी साल प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों की नहीं बनती थी. तंग आकर पत्नी मायका चली गई थी. सास और साला पत्नी को आने से रोक रहे थे.