LOK SABHA ELECTION 2024 :जहां ढाई दशक पहले भाजपा की ओर से महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज को जमशेदपुर लोकसभा से टिकट दिया था ठीक उसी तरह से रामायण के राम अरूण गोविल को भाजपा की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव में मेरठ से टिकट दिया गया है. इसी तरह से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
रामायण के राम अरूण गोविल को भाजपा की ओर से मेरठ लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने पर वे बेहद प्रभावित हैं. अरूण गोविल को देश के लोग राम के नाम से जानते हैं. धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका में उन्हें बेहद सराहा गया था. आज भी रामायण के राम की तस्वीर कई घरों में देखे जाते हैं और लोग तस्वीर की पूजा भी करते हैं. इसका लाभ अरूण गोविल को मिल सकता है.
कंगना ने चुनाव लड़ने की जाहिर की थी इच्छा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर अपने जन्मस्थली से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. उनकी इच्छा भाजपा की ओर से पूरी कर दी गई है. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. कंगना ने टिकट मिलने पर पोस्ट में लिखा है कि मैं चुनाव लड़ने पर हाईकमान के फैसले का पालन करती हूं. मैं अधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हैं. धन्यवाद!