ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : झारखंड टाईगर के नाम से सूबे में अपनी पहचान बनाने वाले वाले चंपाई सोरेन की ओर से झामुमो को छोड़ने और भाजपा का दामन थाम लेने के बाद अब झामुमो से उनका कुनबा भी बिखर रहा है. इसका उदाहरण यह है कि बहादुर किस्कू उनके काफी करीबी थे, लेकिन जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हार गए हैं. झामुमो महानगर कमेटी की चुनाव होने वाली है. इसको लेकर महावीर मुर्मू ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है. अब देखना यह है कि महावीर मुर्मू चुनाव जित जाते हैं या बहादुर किस्कू जैसी ही उन्हें भी हार मिलती है. महावीर मुर्मू भी चंपाई सोरेन के कम करीबी नहीं थे.
असमंजस्य की स्थिति में झामुमो कार्यकर्ता
जमशेदपुर प्रखंड कमेटी की चुनाव ने यह साफ कर दिया है कि अब चंपाई सोरेन का कुनबा झामुमो में काम नहीं आएगा. उनका कुनबा अब हासिए पर जा रहा है. वर्तमान में जो वरीय नेता हैं उनकी पकड़ चंपाई सोरेन जैसी नहीं है. ऐसे में झामुमो कार्यकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. वे किसे अपना आका मानेंगे. वर्तमान में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है.
इन्होंने की है अध्यक्ष पद की दावेदारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा की महानगर कमेटी के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बबन राय, महावीर मुर्मू, प्रह्लाद लोहरा, प्रदीप कुमार राय, तारकेश्वर तिवारी आदि शामिल हैं.
सचिव के लिए किसने ठोकी है ताल
सचिव पद के लिए अभिजीत सरकार उर्फ नांटू सरकार, पिंटू लाल, उत्तम राज के अलावा अन्य ने भी अपनी ताल ठोकी है और अपनी जीत का भी दावा किया है.
कोषाध्यक्ष के लिए भी है कतार
झामुमो महानगर कमेटी में कोषाध्यक्ष पद के लिए भी मारा-मारी हो रही है. इस पद के लिए बिष्णु प्रधान, धनंजय सिंह, परमजीत सिंह, युग दास, शिवशंकर महतो आदि ने दावेदारी की है. सभी दावेदार अपनी सुनिश्चित बता रहे हैं.