Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले एवं दो अंगरक्षक की हत्या के बाद हाइवोल्टेज ड्रामा खडा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का काफिला घटनास्थल पर जाने के दौरान जैसे ही चक्रधरपुर पहुंचा वहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सुरक्षा कारणों का प्रशासन ने हवाला दिया। चक्रधरपुर थाना के पास बाबूलाल मरांडी के काफिले को डीएसपी दलीप खालको ने रोका। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए बाबूलाल मरांडी को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने तत्काल डीजीपी से बात की। बाबूलाल मरांडी को रोके जाने के बाद चक्रधरपुर थाना के सामने भाजपाई सड़क पर बैठ कर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा।