JHARKHAND WEATHER : झारखंड के अधिकांश भागों में गुरुवार की रात हुई झमाझम बारिश के ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को उमस वाली गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हालाकि तापमान में कमी आने लगी है, लेकिन दिन में गर्मी का प्रकोप अभी तक कम नहीं हुआ है.
मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून को बारिश होने की प्रबल संभावना है. यह बारिश राज्य के अलग-अलग हिस्से में हो सकती है. मौसम विभाग पहले ही घोषणा कर चुकी है कि 21 जून से लेकर 4 जुलाई तक लगातार बारिश हो सकती है.