जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल से जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था वहां पर पुलिस का कैंप लगा दिया गया है। इसके लिए दो कैंप लगाया गया है। एक कैंप में महिला और दूसरे कैंप में पुरूष जवानों को तैनात कर दिया गया है। गुरूवार को कैंप को देखकर ही लोग वहां पर जा पाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। जिन अतिक्रमणकारियों का वहां पर प्लास्टिक और बांस-बल्ली पड़ा हुआ है वे भी पुलिस कैंप हटने की प्रतिक्षा कर रहे हैं।
सरकारी जमीन बचाने के लिए पुलिस का पहरा
अब झारखंड सरकार की खाली पड़ी जमीन को बचाने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह की पहल डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन की ओर से की गई है। इस प्रयास को आम लोग खूब सराह रहे हैं।
सुंदरनगर की जमीन से अबतक नहीं हटा है कब्जा
सुंदरनगर में भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण कुछ लोग कर रहे हैं। इस क्रम में दीवार उठाने का भी काम शुरू किया गया है। वहां पर शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसका विरोध स्थानीय लोग भी कर रहे हैं। बावजूद इसका प्रभाव सुंदरनगर पुलिस पर और अंचल अधिकारी पर नहीं पड़ा है। अब सुंदरनगर के लोग डीसी से शिकायत करने की योजना बना रहे हैं।