दिल्ली : पाकिस्तानी के करांची की रहनेवाली सीमा हैदर के चक्कर में जहां एक ओर भारत के सचिन मीणा की नौकरी से बाहर निकाल दिया गया है वहीं अब खबरें आ रही है कि अंजू के चक्कर में उसके पहले पति अरविंद को नौकरी से निकाल दिया गया है. ये बातें खुद अरविंद के पिता गया प्रसाद ही कह रहे हैं. उनका कहना है कि अब तो पूरे परिवार पर ही आफत आनेवाली है. ऐसे में वे अपनी समाज को भी बचा नहीं सकेंगे.
अंजू की जिस गांव में शादी हुई है और जिस गांव में जन्मी है अब उस गांव के लोग भी उसका बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके हैं. इस घोषणा के बाद से तो पूरा परिवार ही सख्ते में आ गया है. परिवार के सदस्यों को पुलिस अलग से परेशान कर रही है.
अंजू के पास है 20 अगस्त का वीजा
अंजू के पास 20 अगस्त तक का वीजा है. वह 20 अगस्त तक हर हाल में भारत लौट आएगी. इस दौरान पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. उसके सभी कागजातों की भी जांच करेगी. इसके बाद ही उसे पुलिस से मुक्ति मिल सकती है.
अरविंद के बच्चों ने भी स्वीकार करने का किया विरोध
अंजू के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों ने साफ कहा है कि पापा तुम टेंशन मत लोग मम्मी को हम स्वीकार नहीं करेंगे. उसे घर में घुसने नहीं देंगे. अब अंजू भारत आने के बाद कहां रहेगी यह तो समय पर ही पता चलेगी. भारत की पुलिस अंजू की बेसब्री से इंतजार कर रही है.