चाईबासा : पोडाहाट जंगल में जिला पुलिस बल और झारखंड जगुवार को नक्सलियों के खिलाफ बडी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और कमांडर जीवन गुड़िया के दस्ते पर हमला कर उन्हें भारी नुक्सान पहुँचाया है। इस मुठभेड़ में भारी मात्रा में उग्रवावादियों के असलह बारूद जब्त किये हैं। पुलिस के लिए यह अबतक की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
घटना स्थल से बरामद हथियार (एलएमजी)
जिला पुलिस और जगुवार के जवानों ने पीएलएफआई को भारी नुकसान पहुंचाते हुए भारी संख्या में हथियार, गोली, बारूद और रोजमर्रा के सामान बरामद किया है। बता दें कि शुक्रवार देर शाम को बंदगांव थाना खांडा गांव में सर्च आपरेशन के दौरान जिला पुलिस और जगुवार की जवानों की पीएलएफआई नक्सलियों के साथ आधे घंटे तक मुठभेड हुई थी। यह मुठभेड़ पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और कमांडर जीवन गुडिया के दस्ते के साथ हुई थी। लेकिन सुप्रीमो और कमांडर दोनों का दस्ता झारखंड के जवानों का आधा घंटा भी मुकाबला नहीं कर सकें और जान बचा कर भागने के विवश हो गए। भागने के दौरान उनका सारा हथियार, गोली, बारूद और रोजमर्रा के सामान छोड गए, जिसे मुठभेड़ के बाद सर्च आपरेशन के दौरान बरामद किया गया।
ऑपरेशन में शामिल जवान होंगे पुरष्कृत
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने बताया कि चक्रधरपुर एएसपी नाथूराम मीणा के नेतृत्व में कल शाम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा था। इसी दौरान पीएलएफआई नक्सलियों के खांडा गांव में बैठक करने की सूचना मिली, जिसके बाद जिला पुलिस और जगुवार के जवान ने उनके बैठक स्थल पर धावा बोला। जवानों के आते देख कर नक्सलियों ने आरंभ में ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जबाबी फायरिंग में पीएलएफआई सुप्रीमो और कमांडर भागने को मजबूर हो गया। एसपी ने कहा कि इस बडी सफलता में शामिल जिला पुलिस और जगुवार के सभी अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कई पिस्टल, गोली व अत्याधुनिक हथियार बरामद
पुलिस द्वारा घटना स्थल से जब्त किये गए हथियारों में एक एसएलआर एलएमजी गन, एक रायफल, एक दोनाली बन्दुक, छह पीस कंट्री मेड 9 एमएम पिस्टल, 36 मैगजीन, 169 गोलयां, चाक़ू, वोकी टोकी, चर्चार, समार्ट फोन, सहित घरेलु दैनिक उपयोगी सामान शामिल हैं।