चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अबुआ दिसुम अबुवा राज वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। यहां पर फैसला गांव के लोग बैठक करके करते हैं। गांव में उनकी मर्जी चलेगी। अगर कोई गलती करता है तो गांव में ही उसे सजा भी दी जा रही है। कुछ दिनों पूर्व एक हेडमास्टर को हेडमास्टर को बांधकर पूरे गांव में घमाया गया था ठीक उसी तरह की एक घटना कुमारडुंगी के बाइहातु गांव में देखने को मिली है। अपने भतीजे की पत्नी को भगाकर एक साल के बाद गांव में वापस लौटने पर गांव के लोगों ने बैठक करने के बाद दोनों को अद्धनग्न करके घुमाया। इस बीच 3 बच्चों का बाप जमादार कोंडाकेल के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर उसे मुक्त कराया गया और फिलहाल उसका ईलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है। नव विवाहित दंपती को अर्धनग्न कर पूरा गांव में घुमाया।
बाइहातु गांव की बहू को एक साल पूर्व लेकर हो गया था फरार
जमादार कोंडाकेल पर आरोप है कि उसने एक साल पूर्व अपने भतीजे की पत्नी को भागकर कहीं ले गया था। 15 अगस्त को वह यह सोचकर गांव लौट गया था कि शायद गांव के लोग घटना को भुल गए होंगे और उन्हें माफ कर दिया होगा।
हाथ-पैर बांधकर घुमाया, पीटा, वीडियो वायरल किया
गांव के लोगों ने बैठक करने के बाद यह तय किया कि दोनों को अद्धनग्न करके गांव में घुमाया जाए। इसके बाद वैसा ही किया गया। गले में नगाड़ा लटकाया गया और कोंडाकेल को मारते पीटते हुए गांव में घुमाया गया।
सालों पूर्व कोंडाकेल ने इसी तरह की सजा सुनाई थी
गांव के लोगों का कहना है कि कोंडाकेल ने सालों पूर्व इसी तरह की सजा गांव के एक युवक को सुनाई थी। उसके बाद गांव के लोगों ने पुराने दिनों को याद किया और उसी तरह का फिर से फैसला सुनाया गया।