पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले मतदान के दिन 18 लोगों की मौत के बाद अब भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान कराये जा रहे हैं. यहां पर राज्य की पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. हर हाल में सुरक्षा-व्यवस्था टाइट किया गया है और इसमें किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने देने का निर्देश सुरक्षा बलों को दिया गया है. पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बल हर तरह की गतिविधियों से निबटने के लिये तैयार है.
