जमशेदपुर : शहर में पिछले दिनों आए आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से कदमा में एक बच्चे की मौत की घटना के एक सप्ताह बाद भी ना तो मंत्री बन्ना गुप्ता और ना ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को अब तक कोई सहायता मिल पाया है. इस बीच पूर्व विधायक कुणाल षॉडंगी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस घटना को करीब एक सप्ताह होने को है. जब मंत्री के गृह क्षेत्र कदमा के जय प्रभा कॉम्प्लेक्स के समीप पेड़ से दब कर जमुना कालिंदी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसको लेकर ना मंत्री बन्ना गुप्ता और ना ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को अब तक कोई सहयोग दिया गया है. जबकि इस घटना में जमुना की बहन भी घायल हो गयी थी. साथ ही, घर और समान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में परिवार के अन्य सदस्य दूसरे के घर पर आश्रित है. स्थानीय लोगो को मानना था कि मंत्री का आवासीय क्षेत्र होने की वजह से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दी जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ. इस बीच विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़गी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार की समस्याओं को सुनी. उसके उन्हें हर तरह की सहायता करते हुए टूटे घर को मरमत कराने एवं नए घरेलू सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.