जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट चाईबासा बस स्टैंड के निकट ही जुगसलाई ट्रॉफिक पुलिस की ओर से हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जाता है, लेकिन रविवार को अभियान चलाने के लिए कोई भी पुलिसवाला नजर नहीं आया. शनिवार की रात हादसे में हुई प्रमथनगर क्लब हाउस रोड निवासी देवाशीष चौधरी (62) और उनकी पत्नी नूपुर चौधरी (55) की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़का हुआ था. देर रात तक सड़क जाम किया गया था. लोगों के भय से ही ट्रॉफिक पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया.
पूरे शहर में हो रही हादसे की चर्चा
हादसे में दंपति की मौत के बाद पूरे शहर में ही घटना की चर्चा हो रही है. आखिर सड़क हादसे पर ट्रॉफिक पुलिस और पुलिस प्रशासन क्यों नहीं लगाम लगा पा रही है.
किसके आदेश से प्रवेश करता है नो एंट्री के समय भारी वाहन
अब तो शहर में यह चर्चा हो रही है कि आखिर नो एंट्री के समय भारी वाहनों का प्रवेश कैसे होता है. नो एंट्री के समय ही हाईवा ने शनिवार की रात बाइक सवार दंपती को कुचल दिया था. इसके बाद उनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की थी. बाद में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया था.
जाम से निबटने का प्रयास नहीं
शहर में रोजाना जगह-जगह पर सड़क जाम की समस्या बनी रहती है, लेकिन इस दिशा में शहर की ट्रॉफिक पुलिस की ओर से किसी तरह का प्रयास नहीं किया जाता है. सिर्फ चेकिंग अभियान के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम ही ट्रॉफिक पुलिस करती है. ऐसा आरोप वाहन चालक ही लगाते हैं.