जमशेदपुर : कदमा श्यामनगर की रहने वाली नाबालिग बेटी ने अपने माता-पिता की मौत के बाद सुसाइड कर लिया. घटना के समय वह अपने मामा के घर पर रह रही थी. रात के 8 बजे अचानक से देखा कि नाबालिग मिष्टी दास फंदे पर लटकी हुई थी. इसके बाद उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल लेकर गये थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद कारणों की जानकारी परिवार के सदस्यों ने पुलिस को नहीं दी है.
मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थी मिष्टी
मिष्टी के परिवार के लोगों ने बताया कि वह इस साल मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी. वह पढ़ाई-लिखाई में भी काफी तेज थी और सोनारी भारत सेवाश्रम स्कूल की छात्रा थी. अचानक से उसका सुसाइड कर लेना परिवार के सदस्यों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है.